Bollywood Actor Sunil Shetty Prank With His Fans Video Viral
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 1, 2019
- 1 min read
जब सेल्फी लेने सुनील शेट्टी के पास गया उनका फैन, एक्टर ने छीन लिया फोन!
📷
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी पर्दे पर अक्सर इंटेंस रोल निभाते नजर आते हैं। वे असल जिंदगी में भी बहुत शांत हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने फैंस से शरारत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सुनील शेट्टी कही जा रहे थे तो उस दौरान उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और फोटो खिचवानें की मांग की। जैसे ही फैन ने अपना फोन का सेल्फी मोड ओपन कर आगे किया, सुनील ने उसका फोन छीन अपने पास रख लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actor-sunil-shetty-prank-with-his-fans-video-viral-96730
Comments