Bollywood Actor Sunny Deol 63th Birthday Celebration
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 19, 2019
- 1 min read
जन्मदिन विशेष: इन फिल्मों से डाउन हुआ सनी देओल का कॅरियर ग्राफ
📷
'ढाई किलो' का हाथ याद है आपको, जो अगर किसी पर पड़ता है न... तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है। ऐसे ही वजनदार डायलॉग्स और 'तारीख पर तारीख' देने वाले एक्टर सनी देओल के आज खुद के जन्मदिन की तारीख है। जी हॉ... दिग्गज एक्टर सनी देओल आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 19 अक्टूबर 1956 को जन्में सनी का पूरा नाम अजय सिंह देओल है। उन्हें घर में सभी सनी बोलते थे, इसलिए उन्होंने फिल्मों के लिए इसी नाम को चुना। अपनी देशभक्ति फिल्मों से तहलका मचाने वाले सनी फिलहाल फिल्मों से दूर राजनीति में अपना जलवा दिखा रहे हैं। सिनेमा का बड़ा नाम होने के बाद भी आज सनी की फिल्में बॉक्स आफिस पर धमाल नहीं मचा पाती। इसके पीछे कारण है उनकी फ्लॉप फिल्में। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिस वजह से सनी के कॅरियर को झटका लगा और कॅरियर ग्राफ नीचे आ गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actor-sunny-deol-63th-birthday-celebration-90024
תגובות