Bollywood Actress Ada Sharma Will Be Seen In Web Show The Holiday
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 30, 2019
- 1 min read
दिलचस्प होगी अदा की '#दहॉलीडे' सीरीज, मॉरीशस में होगी शूट
📷
#बॉलीवुडएक्ट्रेसअदाशर्मा भी अन्य स्टार्स की तरह #डिजिटलप्लेटफॉर्म की तरफ रुख करने वाली हैं। अदा 'द हॉलीडे' से #वेबशो में कदम रखने जा रही हैं। अदा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। शो का ज्यादातर हिस्सा #चैनलजूमस्टूडियोज पर दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी, जिसे लेकर अदा बहुत उत्साहित हैं। अदा ने इस वेब शो को लेकर कहा कि "मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है। यात्राएं मुझे बहुत रोमांचित करती हैं। मेरे लिए खुशी की बात है कि इस वेब शो की शूटिंग मॉरीशस में होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actress-adah-sharma-will-be-seen-in-web-show-the-holiday-69229
Comments