Bollywood actress alia bhatt shares photo set of brahmastra with ranbir kapoor and ayan Mukherjee
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 5, 2021
- 1 min read
आलिया भट्ट ने की रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' से फोटो शेयर, कहा- मेजिकल ब्वॉय ने सब कुछ बनाया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता किसी नहीं छुपा। दोनों अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाते है। कई बार तो आलिया को नीतू कपूर और रणबीर कपूर के घर जाते हुए भी देखा गया है। वहीं आलिया ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र के सेट से दो फोटोज सोशल मीडिया में पोस्ट की है,जिसमें वो रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ नजर आ रही है। आलिया ने कहा है कि, इन मेजिकल ब्वॉयज ने सब कुछ बनाया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actress-alia-bhatt-shares-photo-set-of-brahmastra-with-ranbir-kapoor-and-ayan-222617
Comments