Bollywood actress kangana ranaut tweet on ripped jeans matter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 19, 2021
- 1 min read
'फटी जीन्स' विवाद पर कंगना ने दिया ज्ञान, कहा- ये हैं पहनने का कूल तरीका

डिजिटल डेस्क,मुंबई। रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं को लेकर हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विवादित टिप्पणी की थी,जिसके बाद देशभर में उनका विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंगना रनौत ने 'फटी जीन्स' के इस विवाद में ट्वीट के जरिए युवाओं को रिप्ड जींस पहनने का तरीका बताया है और अपनी कुछ तस्वीरों पोस्ट करते हुए लिखा कि, अगर आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसमें उतनी ही कूलनेस हो, जितनी इन तस्वीरों में है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actress-kangana-ranaut-tweet-on-ripped-jeans-matter-227900
コメント