Bollywood actress kareena kapoor shares her photoshoot video with black gown
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 25, 2021
- 1 min read
करीना कपूर ने किया वीडियो शेयर,कहा- ‘अगर मैं कभी अपना सिर नीचे कर लूं तो ये मेरी हिल्स की लिए होगा।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं,बावजूद इसके उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया हैं। वैसे बेबो अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टियां करते भी खूब नजर आती हैं और सोशल मीडिया में फैंस के साथ फोटोज शेयर करना कभी नहीं भूलती। हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘अगर मैं कभी अपना सिर नीचे कर लूं तो ये मेरी हिल्स की लिए होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actress-kareena-kapoor-shares-her-photoshoot-video-with-black-gown-208333
Comments