top of page

Bollywood Actress Swara Bhaskar Again Trolled On Social Media

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 30, 2019
  • 1 min read

एक बार फिर ट्रोल हुई स्वरा, दिया ये करारा जवाब

📷

 

#बॉलीवुडएक्ट्रेस #स्वराभास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वह देश दुनिया से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। उनकी इसी खासियत के कारण कई बार उन्हें #सोशलमीडिया पर #ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। हालही में #चुनाव के दौरान उन्हें फिर ट्रोल किया गया और हर बार की तरही ही इस बार भी स्वरा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।  


इसके पहले फिल्म '#वीरेदीवेडिंग' में मास्टरबेशन सीन के कारण स्वरा को काफी ट्रोल किया गया था। सोमवार को मतदान के दिन भी कुछ लोगों ने स्वरा पर हमला बोलने के लिए इसी सीन का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर कुछ #तस्वीरेंवायरल हो रही हैं। इनमें मतदान के लिए जागरूक करने की आड़ में #प्लाकार्ड पर स्वरा के बारे में बेहद भद्दी बातें लिखी थीं। स्वरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपना जवाब लिखा है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-actress-swara-bhaskar-again-trolled-on-social-media-66558


Comments


bottom of page