Bollywood actress tanushree dutta birthday she is started metoo movement in india
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 19, 2021
- 1 min read
Birthday: तनुश्री दत्ता ने की थी भारत में MeToo movement की शुरुआत, जल्द करने वाली है कमबैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से डेब्यू किया था,जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तनुश्री एक बार फिर चर्चा में आई जब उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत की। दरअसल, तनुश्री के अनुसार,नाना पाटेकर ने साल 2007 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेडछाड़ की थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों का खंडन कर दिया था। तनुश्री एक बार फिर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में है। जी हां, एक्ट्रेस ने 18 महीनों में 18 किलो वजन कम कर लिया और कयास लगाए जा रहे है कि, तनुश्री जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-actress-tanushree-dutta-birthday-she-is-started-metoo-movement-in-india-227888
Comments