top of page

Bollywood Dream Girl Hema Malini 71th Birthday Celebration

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 16, 2019
  • 1 min read

B'day: हेमा ऐसे रखती हैं 'ड्रीमगर्ल' इमेज का ख्याल, धर्मेन्द्र के लिए तोड़े थे कई दिल

📷

'ड्रीमगर्ल' बॉलीवुड का वो नाम है। जो किसी शायर की गजल भी है और झील का कंवल भी है, लेकिन ये कहीं भी नहीं मिलेगी और कभी भी नहीं मिलेगी, ना आज ना कल, क्योंकि ये ड्रीम गर्ल तो सालों पहले धर्मेंद्र जी की हो चुकी हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी की। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मीं हेमा मालिनी 71 साल की हो गई हैं। 71 साल की उम्र में हेमा की खूबसूरती ज्यों की त्यों बरकरार है। बॉलीवुड को पहली ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के रूप में मिली। हेमा मालिनी को ये खिताब उन्हें केवल उनकी फिल्म के लिए नहीं दिया गया था, बल्कि उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता के कारण ही उन्हें ड्रीम गर्ल कहा जाने लगा था। 70 के दशक में हेमा मालिनी की खूबसूरती और अदाकारी ने ऐसा डंका बजाया कि आम से खास सब उनके दीवाने हो गए। उस वक्त हिंदी सिनेमा के हीरोज ने उनसे शादी करने के लिए कई जतन किए, लेकिन हेमा का दिल सिर्फ धर्मेंद्र पर आया।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-dream-girl-hema-malini-71th-birthday-celebration-89500


Comentarios


bottom of page