Bollywood film tanhaji completed in 1 year ajay and kajol celebrate blockbuster 2020
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 11, 2021
- 1 min read
1 year ऑफ 'तानाजी ': अजय-काजोल ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

साल 2020 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' ने 1 आज (11 जनवरी) को एक साल पूरा कर लिया है। अजय और काजोल दोनों ने इस खास दिन को याद किया कि, कैसे उन्होंने साल 2020 की शुरुआत अपनी शानदार फिल्म 'तानाजी' के साथ की थी। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था और लोगों का इसे बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिला था। बता दें कि, ये बॉलीवुड में अजय देवगन की 100वीं फिल्म थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-film-tanhaji-completed-in-1-year-ajay-and-kajol-celebrate-blockbuster-2020-203706
Comments