Bollywood films on women issues How Bollywood celebs are leading women empowerment drive
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 8, 2020
- 1 min read
Womens Day Spcl: 2020 में महिलाओं पर बनी ये फिल्में, इस साल आने वाली इन फिल्मों का रहेगा दर्शकों का इंतजार

आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जा रहा है। 2020 में महिलाओं पर कुछ फिल्में रिलीज हुईं, इस साल महिला केन्द्रित कई अन्य फिल्में आ रही हैं। निर्देशक अनुभव सिन्हा बॉक्स ऑफिस पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म थप्पड़ के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, बहरहाल फिल्म अपने दूसरे शनिवार तक लगभग 22 करोड़ रुपये ही कमा पाई, लेकिन समीक्षकों द्वारा भी इसे पसंद किया गया और दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-films-on-women-issues-how-bollywood-celebs-are-leading-women-empowerment-drive-113582
Comentarios