Bollywood He-man seen with a cauliflower in his farm house, video viral
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 6, 2020
- 1 min read
वायरल वीडियो: किसान बने सुपरस्टार धर्मेंद्र, खेतों में उगा रहे हैं गोभी, बैंगन और टमाटर

लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज़ कर चुके धर्मेन्द्र ने अब अपनी रूचि बागवानी के साथ साथ खेतिहर में भी दिखाई है...दरअसल धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने बाग में तरह तरह की या फिर यूं कहें कि हर तरह कि सब्जियां उगाई हैं। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें धर्मेंद्र अपनी सब्जियों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/dharmendra-farmhouse-actor-dharmendra-had-seen-with-a-cauliflower-in-his-farm-house-surrounding-with-green-vegetables-113218
Comments