Bollywood Queen Kangana Will Soon Be Seen In Bigg Boss 13
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 6, 2020
- 1 min read
BB13: सलमान से पंगा लेने आ रही बॉलीवुड क्वीन कंगना, सलमान को कहा- 'रोना पड़ेगा'
📷
टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के मंच पर जल्द ही बॉलीवुड क्वीन कंगना नजर आने वाली हैं। वे इस शो पर अपनी फिल्म पंगा को प्रमोट करने आ रही हैं। साथ ही वे इस दौरान सलमान से भी पंगा लेती दिखाई देंगी। चैनल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कंगना, सलमान को डॉयलाग्स का पंगा देंगी, जिसे सलमान बखूबी पूरा करते नजर आएंगे। साथ ही कंगना घर वालों से मिलकर मस्ती भी करेंगी, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-queen-kangana-will-soon-be-seen-in-bigg-boss-13-102152
Comments