Bollywood's Junior Bachchan Abhishek Is Celebrating His 44th Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 5, 2020
- 1 min read
B'day: अभिषेक बच्चन का 44 वां जन्मदिन आज, इस वजह से गिनिज बुक में दर्ज है नाम
📷
बॉलीवुड के 'गुरु' जूनियर बच्चन अभिषेक आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1976 को मुम्बई में जन्में अभिषेक ने फिल्म 'रेफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 20 साल काम कर चुके अभिषेक ने एलआईसी एजेंट के रुप में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में गुरु, पा, धूम, दोस्ताना जैसी हिट फिल्में दी है। उनके काम को क्रिटिक्स द्वारा हमेशा सराहा गया है। आज उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने खास तैयारियां की। साथ ही कुछ फोटोज शेयर कर प्यार भी जताया है। आज अभिषेक के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywoods-junior-bachchan-abhishek-is-celebrating-his-44th-birthday-107882
Comments