Birthday: माता-पिता चाहते थे पांचवी संतान बेटा हो, हुई बेटी, अब कहलाती है गरबा क्वीन, कुछ ऐसी है इस सिंगर की कहानी
भारत की गरबा क्वीन के नाम से मशहूर फाल्गुनी पाठक का जन्म 12 मार्च को 1964 को मुंबई में हुआ और मात्र 9 साल की उम्र में ही फाल्गुनी ने अपना पहला स्टेज शो किया,जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फाल्गुनी की 4 बड़ी बहनें है इसलिए उनके पैदा होने से पहले माता-पिता को बेटे का इंतजार था लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था और घर भी 5वीं बेटी आ गई। लड़की होने के बाद भी फाल्गुनी कभी लड़कियों की तरह नहीं रही। वो हमेशा लड़कों की तरह रहती है। 90s के दौर में फाल्गुनी का गाना हर किसी की जुबान पर हुआ करता था और हर फंक्शन पर लोग बड़े शौक से इसे बजाया करते थे। संगीत के अलावा फाल्गुनी टीवी के फेमस शो,तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कौन बनेगा करोड़पति, स्टार डांडिया धूम, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और प्राइमटाइम शो बा बहू और बेटी में भी नजर आ चुकी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/bollywood-singer-falguni-pathak-birthday-special-know-about-her-unknown-facts-225246
Comments