Bollywood Superhero Hrithik Roshan Is Celebrating His 46th Birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 10, 2020
- 1 min read
B'day: बॉलीवुड के सुपरहीरो, मोस्ट हैंडसम और सेक्सिएस्ट एशियन मैन ऋतिक रोशन का 46 वां जन्मदिन आज
📷
बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुम्बई में हुआ था। ऋतिक बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें एक्टिंग से ज्यादा उनकी डासिंग स्किल के लिए जाना जाता है। वे हाइऐस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं, उन्हें अब तक कई अवॉर्डों से भी नवाजा जा चुका हैं। इतना ही नहीं साल 2019 में उन्हें सेक्सिएस्ट एशियन मेल भी घोषित किया गया था। साल 2019 में उन्हें दुनिया का मोस्ट हैंडसम मैन चुना गया। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bollywood-superhero-hrithik-roshan-is-celebrating-his-46th-birthday-102857
Comments