Brie Larson Time Magazine's Among 100 Most Influential Celebritie
- Dainik Bhaskar Hindi

- Apr 19, 2019
- 1 min read
#टाइममैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुई एवेंजर्स की ये एक्ट्रेस
📷
#कैप्टनमार्वल और #मल्टीस्टाररफिल्मएवेंजर्स: #एंडगेम में नजर आने वाली #हॉलीवुडएक्ट्रेसब्रिलारसन के लिए साल 2019 बहुत ही लक्की रहा। ये दोनों ही फिल्में बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। लारसन की #फिल्मकैप्टनमार्वल फरवरी में रिलीज हुई थी और यह दुनियाभर में एक मिलियन से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम जल्द रिलीज होने वाली है। इन सबके अलावा भी लारसन के पास एक और खुश करने वाली खबर है। दरअसल, उनका नाम प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किया गया है।
अपनी हॉलीवुड फिल्म की सफलता के अलावा ब्रि लारसन अपने सामाजिक कार्यो के चलते भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। इस लिस्ट में नाम आने के बाद एवेंजर्स की स्टार एक्ट्रेस ने लारसन के लिए स्वीट नोट लिखा है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/brie-larson-time-magazines-among-100-most-influential-celebrities-65607
















Comments