top of page

Cancer Patient Request To Ajay Devgan, Said Don't Promote Tobacco

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 6, 2019
  • 1 min read

कैंसर पीड़ित मरीज ने #अजयदेवगन से की दरख्वास्त, न करें तंबाकू का प्रचार

Cancer Patient Request To Ajay Devgan, Said Don't Promote Tobacco

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन पिछले कुछ समय से तम्बाकू का ​प्रचार कर रहे हैं। उनके फैंस को उनकी यह बात पसंद नहीं आती। इस चीज को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया। इससे संबं​धित हालही में एक नया मामला भी सामने आया है। दरअसल, राजस्थान में रहने वाले एक 40 वर्षीय #कैंसरपीड़ित शख्स ने अजय से दरख्वास्त की है कि वे #तम्बाकू का प्रचार करना छोड़ दें।

जयपुर में रहने वाले 40 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज नानकराम ने, फिल्म अभिनेता अजय देवगन से समाज के हित के लिए तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने की सार्वजनिक अपील की। परिजनों के अनुसार मरीज अजय देवगन का बहुत बड़ा फैन है। जिन जिन उत्पादों का विज्ञापन अजय देवगन ने किया, शख्स उन उत्पादों का प्रयोग ज्यादा करता था। लंबे समय बाद उसे एहसास हुआ कि तंबाकू ने उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

Comments


bottom of page