CaseFiled Against SalmanKhan & His Bodyguard By Mumbai Journalist
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 26, 2019
- 1 min read
FIR: सलमान पर एक और पुलिस केस, पत्रकार ने लगाया मारपीट और धमकाने का आरोप
📷
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का विवादों से गहरा नाता है। वे अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवादों में छाए रहते हैं। खासकर कानूनी पचड़े तो उनकी जिंदगी से खत्म होने का नाम तक नहीं लेते। हालही में सलमान खान से जुड़ा ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। दरअसल एक पत्रकार ने उन पर और उनके बॉडीगार्ड पर बीच सड़क पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पत्रकार का नाम अशोक पांडे है और वह JK24x7 न्यूज चैनल में महाराष्ट्र हेड हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/case-filed-against-salman-khan-his-bodyguard-by-mumbai-journalist-71542
Comments