Chapter 2 teaser released a day ahead of Yash's birthday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 8, 2021
- 1 min read
KGF Chapter 2 Teaser: तय प्लान से एक दिन पहले रिलीज हुआ टीजर, 'रॉकी' की धमाकेदार वापसी
लंबे इंतजार के बाद गुरुवार रात 9:29 बजे KGF: चैप्टर 2 का टीजर होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। हालांकि पहले इसे फिल्म के हीरो यश के जन्मदिन पर शुक्रवार सुबह रिलीज किए जाने का प्लान था। एक्सेल एंटरटेनमेंट और होमबेल फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार वादा किया गया था, उस वादे को निभाया जाएगा!' इसके साथ ही एक्सेल एंटरटेनमेंट ने यश को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/chapter-2-teaser-released-a-day-ahead-of-yashs-birthday-202746
Comments