जयंती विशेष: शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को कुछ ऐसे दी थी टक्कर, यहां पढ़ें पूरा परिचय
हाईलाइट
शिवाजी महाराज का बंदीगृह में हुआ था जन्म
राज्याभिषेक का ब्राह्मणों ने किया था विरोध
बीमारी के चलते 1680 में हुआ था स्वर्गवास
आज सारा देश धूमधाम से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है। मुगल सेना से लोहा लेने वाले शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में आज ही के दिन हुआ था। उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। शिवाजी का जन्म शाहजी भोंसला की धर्मपत्नी जीजाबाई के गर्भ से शिवनेर नामक दुर्ग में हुआ था। उनके जन्म के दौरान मां जीजाबाई शिवनेर दुर्ग के बंदीगृह में कैद थीं। इस दौरान वह शिवाई देवी की उपासना करती थीं और वीर पुत्र की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती थीं। इसी के चलते महाराज का नाम शिवाजी रखा गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/chhatrapti-shivaji-anniversary-shivaji-anniversary-shivaji-maharaj-story-life-of-shivaji-maharaj-shivaji-and-aurangzeb-109487
コメント