Vivo Y1s new RAM variant launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 15, 2021
- 1 min read
Vivo Y1s का नया रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में Vivo Y1s (विवो वाय वन एस) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब यह फोन 3GB रैम के साथ उपलब्ध होगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को नवंबर 2020 में 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को 7,990 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया था। जिसमें बाद में 500 रुपए का इजाफा किया गया। इस फोन में पावरफुल बैटरी के साथ सिंगल कैमरा मिलता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/vivo-y1s-new-ram-variant-launch-in-india-know-price-and-features-259393
留言