Mi Watch Revolve Active will be launched on June 22, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 15, 2021
- 1 min read
Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच 22 जून को होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

चीन की टेक कंपनी Xiaomi (शाओमी) भारत में इस माह अपनी नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी Mi Watch Revolve Active (एमआई वॉच रिवॉल्व एक्टिव) को लॉन्च करेगी। Xiaomi ने सोमवार को स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी एक माइक्रोसाइट को लाइव किया गया है। यहां Mi Watch Revolve Active को SpO2 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टवॉच को आगामी 22 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/mi-watch-revolve-active-will-be-launched-on-june-22-know-features-258977
Comments