Samsung Galaxy M32 to be launch in India on June 21, listed on Amazon India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2021
- 1 min read
Samsung Galaxy M32 भारत में 21 जून को होगा लॉन्च, Amazon India पर पर हुआ लिस्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) भारत में M सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन Galaxy M32 (गैलेक्सी एम32) है, जिसे Amazon India पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन को 21 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Galaxy M32 को लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। हाल ही में फोन की डिजाइन सैमसंग की वेबसाइट पर भी देखी गई थी। सैमसंग द्वारा जारी आधिकारिक तस्वीरों के मुताबिक, फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-m32-to-be-launch-in-india-on-june-21-listed-on-amazon-india-258934
コメント