top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Citizenship Law: Police released video after a week showing real evidence of burning Delhi

नागरिकता कानूनः पुलिस ने एक हफ्ते बाद वीडियो जारी कर दिखाए दिल्ली जलाने के असली सबूत 

📷

हाईलाइट

  • पहले वीडियो में लोग बाइक को आग लगाते दिख रहे हैं, दूसरे में बाइक से पैट्रोल निकाल रहे हैं

  • तीसरे वीडियो में प्रदर्शनकारी डीटीसी की बस में आग लगाते हुए नजर आए

  • जामिया यूनिवर्सिटी के सामने 15 दिसंबर को CAA-NRC के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था

नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इस बीच पुलिस ने दिल्ली में 15 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के कुछ वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियों में दिखाया गया है कि दिल्ली के जामिया नगर, जामा मस्जिद, सीलमपुर और जाफराबाद इलाकों हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने किस प्रकार पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। इन वीडियों में से एक में कुछ लोग एक बाइक को आग के हवाले करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक बाइक से पैट्रोल निकालने की तस्वीरें हैं। तीसरे वीडियो में डीटीसी की बस जलाने के फुटेज हैं।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/citizenship-law-police-released-video-after-a-week-showing-real-evidence-of-burning-delhi-99872


2 views0 comments

Comments


bottom of page