Comedian Bharti Singh and her husband Harsh get bail in drugs case
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 23, 2020
- 1 min read
ड्रग्स केस: भारती सिंह और उनके पति हर्ष को मिली जमानत
ड्रग्स मामले में फंसी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया को जमानत मिल गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार को भारती के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान वहां से गांजा बरामद हुआ था। एनसीबी ने इस मामले में भारती सिंह लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान भारती ने पति हर्ष के साथ ड्रग्स लेने की बात काबूली थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/comedian-bharti-singh-and-her-husband-harsh-get-bail-in-drugs-case-187767
Comentários