top of page

Comedy Show 'Bhabiji Ghar Par Hai' Has Completed Its 1000 Episodes

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 13, 2019
  • 1 min read

भाबीजी घर पर हैं' ने पूरे किए अपने 1000 एपिसोड, टीम ने ऐसे मनाई खुशी

📷

टेलीविजन कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' साल 2015 में 2 मार्च को शुरु हुआ था। इस शो के शुरु होने के कुछ समय बाद ही यह काफी पॉपुलर हो गया। इतना ही नही इस शो के किरदारों को भी दर्शकों ने बहुत पंसद किया। साल 2015 से अब तक शो और उनके किरदारों के साथ कई उतार-चढ़ाव हुए, लेकिन इसके बावजूद शो की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई। हालही में  कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' ने जुलाई में अपने 1000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, जिसके चलते शो की पूरी टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/comedy-show-bhabiji-ghar-par-hai-has-completed-its-1000-episodes-84735


Comentarios


bottom of page