Deepika Padukone Celebrate Her Birthday With Acid Attack Survivors At A Cafe 'Shiroz'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 3, 2020
- 1 min read
B'day Plan: एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ 'शीरोज कैफे' में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी दीपिका
📷
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आगामी पांच जनवरी को अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं। हालही में एक्ट्रेस ने अपना यह बर्थडे प्लान रिवील किया है। उन्होंने बताया कि वह इस साल अपने जन्मदिन पर पांच जनवरी को लखनऊ शहर में स्थित एक कैफे ‘शीरोज’ में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी। इस कैफे की दो ब्रांच लखनऊ और आगरा में हैं। ये दोनों शाखाएं एसिड अटैक सर्वाइवर्स के द्वारा चलाई जाती हैं। इस कैफे में काम करने वाले चार एसिड अटैक सर्वाइवर ने ‘छपाक’ फिल्म में रोल भी किए हैं। हरियाणा की ऋतु सैनी ने दीपिका की दोस्त का रोल निभाया है। दीपिका खास तौर पर इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने आ रही हैं, और उनके साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/deepika-padukone-celebrate-her-birthday-with-acid-attack-survivors-at-a-cafe-shiroz-101669
Comments