Deepika Padukone named sexiest Asian woman of the decade
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 13, 2019
- 1 min read
दीपिका पादुकोण बनी दशक की सबसे सेक्सी एशियाई महिला
हाईलाइट
दीपिका पादुकोण को हाल ही में लंदन में एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दशक की सबसे #सेक्सीएशियाईमहिला घोषित किया गया दीपिका ने कहा - मुझे यह आश्चर्यजनक लगता है कि इस तरह की मान्यता "छपाक" जैसी फिल्म की रिलीज के साथ मेल खाती है
#अभिनेत्रीदीपिकापादुकोण को हाल ही में लंदन में एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दशक की सबसे सेक्सी एशियाई महिला घोषित किया गया है। इसके बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने साझा किया, "मुझे यह आश्चर्यजनक लगता है कि इस तरह की मान्यता "छपाक" जैसी फिल्म की रिलीज के साथ मेल खाती है। सौंदर्य और सेक्स अपील को इतने सालों से समाज में क्या समझा जाता है, इसे फिर से परिभाषित करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है।
दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और साथ ही अभिनेत्री अपने दमदार अभिनय के लिए प्रशंसा का पात्र बनी हुईं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/deepika-padukone-named-sexiest-asian-woman-of-the-decade-98444
Comments