Descendant Of Peshwa Baji Rao Sent Legal Notice To Film Panipat Team
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 29, 2019
- 1 min read
फिल्म पानीपत के डॉयलाग को लेकर पेशवा बाजीराव के वंशजों ने जताई आपत्ति, निर्माताओं को नोटिस
📷
आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में पेशवा बाजी राव के वंशज ने दावा किया है कि फिल्म पानीपत में महान मराठा सेनापति और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है। पेशवा के वंशज ने उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह फिल्म के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/descendant-of-peshwa-baji-rao-sent-legal-notice-to-film-panipat-team-96394
Comments