top of page

Divyanka Reveals Her Struggle Secract In Facebook Live Session

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 14, 2019
  • 1 min read

दिव्यांका ने खोले कई राज, बोली- मेरी इमेज खराब करने की हुई थी कोशिश

टीवी की फेमस बहू #दिव्यांकात्रिपाठी इस समय अपने काम के चलते बहुत बिजी हैं। वह सीरियल 'ये है मोहब्बते' के अलावा वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' की शूटिंग कर रही हैं। आज दिव्यांका टीवी की टॉप बहुओं की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन दिव्यांका ऐसे ही टीवी की टॉप बहू नहीं बनींं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। हालही में दिव्यांका ने अपने फैंस से फेसबुक लाइव सेशन में बात की और अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ऐसी कौनसी चीजें हैं, जिससे उनका कॅरियर प्रभावित हुआ।

Comments


bottom of page