Drug case: Kshitij Prasad to be in NCB custody till October 3
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 27, 2020
- 1 min read
ड्रग मामला: 3 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेगा धर्मा प्रोडक्शन का पूर्व अधिकारी क्षितिज प्रसाद

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज रवि प्रसाद को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिमांड पर भेज दिया है। एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद की 9 दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की थी। एनसीबी की अंकुश अरनेजा से पूछताछ में क्षितिज प्रसाद का नाम सामने आया था। क्षितिज के घर पर एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा था। क्षितिज के घर से एनसीबी की टीम को गांजा बरामद हुआ था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/drug-case-kshitij-prasad-to-be-in-ncb-custody-till-october-3-166528
Comments