top of page

Drugs Case: Karan Johar and Dharma Productions on NCB Radar

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 26, 2020
  • 1 min read

Drugs Case: एनसीबी के राडार पर करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन, प्रोड्यूसर बोले- पार्टी में ड्रग्स लिए जाने की बातें झूठीं




हाईलाइट

  • एनसीबी की नजर में बॉलीवुड के कई लोग

  • पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल का है शक

  • धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ा क्षितिज हिरासत में

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में करण जौहर शुरू से ही सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। वहीं मामले में ड्रग्स कनेक्शन ने बॉलीवुड के कई काले राज बेपर्दा कर दिए हैं। कई सितारे नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। करण जौहर अपने घर सितारों की एक पार्टी को लेकर भी एनसीबी के राडार पर हैं। दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि करण जौहर के घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का सेवन हुआ था। ताजा जानकारी के अनुसार करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। इस सब के बीच करण जौहर ने एक बयान जारी कर पूरे मामले में सफाई दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि न तो वह स्वयं कोई मादक पदार्थ लेते हैं और न ही इसके सेवन को प्रोत्साहित करते हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/drugs-case-karan-johar-and-dharma-productions-on-ncb-radar-166142


Comments


bottom of page