top of page

ED arrested on friday Mumbai builder and film financier Yusuf M Lakdawala

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 29, 2021
  • 1 min read

बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर युसूफ लकड़ावाला गिरफ्तार, ED कर रहा जांच, आखिर क्या हैं पूरा मामला ?



कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा रखी है। लोगों के पास रोजगार नहीं हैं,खाने के लिए ढेरों गरीब परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ पैसे वाले लोग आपदा में अवसर निकाल कर अपना फायदा तलाश रहे है। लेकिन ED की पैनी नजर से ऐसे अपराध ज्यादा दिन तक छुपते नहीं है। बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ED ने शुक्रवार को मुंबई में रहने वाले एक बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर युसूफ एम लकड़ावाला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद युसूफ को 2 जून तक ED अपनी कस्टडी में ही रखेगा। बता दें कि, एक महंगी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने की वजह से युसूफ को गिरफ्तार किया गया है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/ed-arrested-on-friday-mumbai-builder-and-film-financier-yusuf-m-lakdawala-253207

Comments


bottom of page