Eros Now deletes ‘vulgar’ Navratri posts amid boycott call
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 23, 2020
- 1 min read
Controversy: नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर इरोज ने मांगी माफी, कंगना ने कहा- सारे OTT प्लेटफॉर्म पोर्न हब हैं

नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर कर घिरे इरोज एंटरटेनमेंट ने सभी विवादित पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। कंपनी ने लिखा- हम हर धर्म की इज्जत करते हैं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था। हमने वह पोस्ट डिलीट कर दिया है और हम उसके लिए माफी मांगते हैं। बता दें कि इरोज एंटरटेनमेंट को नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्टर शेयर करने पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इन पोस्टरों के जरिए हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाते पर जमकर गुस्सा निकाला और OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब करार दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/eros-now-deletes-vulgar-navratri-posts-amid-boycott-call-177458
留言