Famous Singer Kailash Kher Birthday, Personal Life And Struggle
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 7, 2019
- 1 min read
किसी सुपरहिट एल्बम या फिल्म सॉन्ग से नहीं, एड जिंगल्स से कैलाश खेर ने की थी कॅरियर की शुरुआत
📷
संगीत की दुनिया के महारथी कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई, 1973 को मेरठ में हुआ था। बचपन से ही उनके घर में संगीत का माहौल था। उनके पिता संगीत में मग्न थे और हल्के फुल्के गानें गाते थे। अपने पिता को देखते हुए कैलाश के मन में संगीत के प्रति रुचि जागरुक हुई। आज कैलाश के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी के जुड़ी खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/famous-singer-kailash-kher-birthday-personal-life-and-struggle-72467
Comments