top of page

Film Avengers Endgame Will Break The Record Of The Previous Film

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 22, 2019
  • 1 min read

'एवेंजर्स: एंड गेम' भारत में कर सकती है इतनी कमाई, जानिए क्यों?

📷

 

#हॉलीवुड की #फेमससीरीजएवेंजर्स का आखिरी भाग '#एवेंजर्सएंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इस सीरीज का पिछला पार्ट #एवेंजर्सइंफिंटीवॉर भी दर्शकों में काफी हिट हुआ था। फिल्म ने #भारत में लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। ये फिल्म हॉलीवुड इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि यह भी पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी।


जब अप्रैल माह में #एवेंजर्सएंडगेम के टिकटों की​ ब्रिकी #ऑनलाइन शुरु हुई थी तो कई सारी महत्वपूर्ण वेबसाइट क्रैश हो गई। जिस तरह से एवेंजर्स: एंडगेम के​ टिकटों की ब्रिकी हुई है, उस हिसाब से इस फिल्म का पलड़ा, पिछली फिल्म से भारी ​बताया जा रहा है। इतना ही नहीं #ट्रेंडएनालिस्ट भी इस​ फिल्म की कमाई का अंदाजा लगाने में वयस्थ हैं। गौरतलब है कि अपने पहले वीकेंड में एवेंजर्स इंफिंटी वॉर ने 640 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया था।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/film-avengers-endgame-will-break-the-record-of-the-previous-film-65834


Comments


bottom of page