First Day Collection Of Akshay Kumar Starrer Film Mission Mangal
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 16, 2019
- 1 min read
साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं मिशन मंगल, ये है पहले दिन का कलेक्शन
#अक्षयकुमार के लिए स्वतंत्रता और राखी का त्योहार एक नई सौगात लेकर आया। उनकी #फिल्ममिशनमंगल को जबरदस्त ओपनिंग मिली और यह फिल्म अक्षय के कॅरियर की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई। साथ ही साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। इसके अनुसार फिल्म ने 29.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Comments