First TV Actress Hina Khan Invited In New York Day India Parade
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 7, 2019
- 1 min read
टीवी की पहली अभिनेत्री जिसे मिला न्यूयॉर्क की 'इंडिया डे परेड' में शामिल होने का मौका
📷
इस साल कान्स फिल्म फेस्टीवल में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हिना खान, फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। कान्स के दौरान उन्होंने विदेश में काफी शोहरत हासिल की। चारों तरफ उनके काम को सराहा गया। यहीं कारण है कि वे एक बार फिर विदेश का रुख करने वाली हैं। हालही में हिना को न्यूयॉर्क में हो रहे 'इंडिया डे परेड' के लिए इनवाइट किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/first-tv-actress-hina-khan-invited-in-new-york-day-india-parade-80600
Comments