For The Film War Action Scene Portugal's City Pottre Closed For Two Days
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 31, 2019
- 1 min read
फिल्म वार के लिए दो दिनों तक बंद रहा पुर्तगाल का शहर पोटरे
पुर्तगाल का तटीय शहर पोटरे आने वाली बॉलीवुड फिल्म वॉर के लिए लगभग दो दिनों तक बंद रहा। क्योंकि यहां ऋतिक और टाइगर की बीच एक एक्शन सीन फिल्माना था। वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि हमने पोटरे में ऋतिक और टाइगर के बीच एक हाई-स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की। इस सीन में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए हमें दो दिनों के लिए पोटरे के मेन ब्रिज को बंद कराने की अनुमति लेनी पड़ी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/for-the-film-war-action-scene-portugals-city-pottre-closed-for-two-days-83192
Comments