Genda Phool Tabla Folk Mix Song Out
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 12, 2020
- 1 min read
गेंदा फूल तबला फॉक मिक्स सॉन्ग हुआ आउट-उस्ताद बिक्रम घोष ने इंडियन पॉप को दिया क्लासिकल टच
आइकॉनिक रैपर बादशाह का चार्टबस्टर सॉन्ग गेंदा फूल (Genda Phool) का तबला फॉक मिक्स वर्जन रिलीज कर दिया गया है। बता दे कि इस सॉन्ग को अलग- अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था, जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज नज़र आयी थीं। यह सॉन्ग काफी सफल रहा था, यह सॉन्ग लोगों के पसंदीदा सॉन्ग्स में से है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इसका बंगाली वर्जन रिलीज किया, जिसका नाम है गेंदा फूल तबला फॉक मिक्स। इसे भारत के महान तबलावादक बिक्रम घोष ने क्लासिकल टच दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/genda-phool-tabla-folk-mix-song-out-171435
Comments