Goldie Behl's Web Series REJCTX's Music Launched in Mumbai
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 25, 2019
- 1 min read
#REJCTX: 12 गानों के साथ डिजिटल मीडियम पर दस्तक देने वाली है वेब सीरीज, म्यूजिक हुआ लॉन्च
इन दिनों #वेबसीरीज के माध्यम से लगातार नई तरह के कंटेंट दर्शकों को परोसे जा रहे हैं। इसमें थ्रिलर, कॉमेडी, हॉरर आदि शामिल है। हाल ही में एक म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज ने भी #डिजिटलप्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है। इसका डायरेक्ट और निर्माण #गोल्डीबहल ने किया है। वेब सीरीज का नाम है REJCTX। जिसका हाल ही में मुंबई में इसका म्यूजिक लांच किया गया। यह सीरीज #जी5 पर स्ट्रीम होगी।
Comments