Govinda birthday special about career and films
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 21, 2020
- 1 min read
Birthday: इस वजह से गोविंदा को नहीं मिली थी होटल ताज में नौकरी, एक समय में 70 से ज्यादा फिल्में की थीं साइन

बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टॉर गोविंदा का आज जन्मदिन हैं और वो 57 साल के हो गए हैं। साल 1986 में गोविंदा ने हिन्दी सिनेमा में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होनें एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी। बॉलीवुड में आने से पहले गोविंदा होटल ताज में प्रबंधक की नौकरी के लिए गए थे, लेकिन अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिली। वही, वक्त ऐसा भी आया जब चीची भैया (गोविंदा) ने एक समय में 70 सेभी ज्यादा फिल्में साइन की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/govinda-birthday-special-about-career-and-films-196691
Kommentare