top of page

Gulabo Sitabo: Come in front new look of Amitabh Bachchan

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 21, 2019
  • 1 min read

गुलाबो सिताबो: अमिताभ का लुक आया सामने, बड़े मियां को पहचान पाना है मुश्किल

📷

बॉलीवुड के शंहशाह का एक ​बार अलग ​किरदार में आपके सामने आने वाले हैं, जिसमें आपको अमिताभ का एक अलग रुप देखने को मिलेगा। दरअसल, अमिताभ 'गुलाबो सिताबो' फिल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है। हालही में उनका ​लुक सामने आया है,​ जिसमें अमिताभ को पहचान पाना मुश्किल है। शूटिंग पर पहुचने से पहले अमिताभा ने ट्विटर करते हुए बताया था कि 'गए तो ऐसे थे ऐसे, बाहर निकले शूटिंग के लिए तो ये बन गए, क्या बन गए ये बता नहीं सकता अभी।' इस ट्वीट के बाद ही अमिताभ बच्चन के लुक को लेकर फैन्स के बीच उत्सुकता थी।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/gulabo-sitabo-come-in-front-new-look-of-amitabh-bachchan-see-71139


Comments


bottom of page