Happy birthday saurabh shukla know about unknown facts about him
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 5, 2021
- 1 min read
Birthday: सौरभ शुक्ला ने फिल्मों के लिए छोड़ दिए थे 5 टीवी शो, 10 साल तक नहीं मिला काम

फिल्म 'सत्या' से ‘कल्लू मामा’ के किरदार के लिए मशहूर होने वाले सौरभ शुक्ला का जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 5 मार्च साल 1963 को हुआ था। 'सत्या' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी हिट फिल्में करने के बावजूद सौरभ को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिला। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,'सत्या के बाद मुझे वैसा काम नहीं मिल रहा था जैसा मैं चाहता था। इसके लिए मुझे 10 साल का इंतजार करना पड़ा। लोग मेरे काम की तारीफें तो करते थे लेकिन काम नहीं मिलता था। 10 साल मेरे लिए बहुत मुश्किलों भरे रहे। वही इंडियन एक्प्रेस के अनुसार, सौरभ ने फिल्मों में काम करने के लिए 5 टीवी शो छोड़ दिए थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/happy-birthday-saurabh-shukla-know-about-unknown-facts-about-him-222594
Comments