Happy Birthday Terence Lewis the King of Contemporary Dance
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 10, 2021
- 1 min read
Birthday: खर्च उठाने के लिए डांस सीखाते थे टेरेंस लुईस, अब हैं सफल कोरियोग्राफर

टेरेंस लुईस का जन्म आज ही के दिन यानी 10 अप्रैल 1975 को मुंबई में हुआ था। महज 6 साल की उम्र से टेरेंस ने डांस करना शुरु कर दिया। वो एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक अच्छे स्टंट परफॉर्मर भी है। खतरों के खिलाड़ी' सीजन 3 में भी वह काफी मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे हालांकि शो के 11वें एपिसोड में उन्हें बाहर होना पड़ा था। करियर के शुरुआती दिनों में टेरेंस अपना खर्च उठाने के लिए डांस सिखाया करते थे। तो चलिए हम आपको बताते हैं टेरेंस से जुड़ी कुछ खास बातें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/happy-birthday-terence-lewis-the-king-of-contemporary-dance-235577
Comments