Hina Khan Wants To Go Bigg Boss House Again, Here Is The reason
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 26, 2019
- 1 min read
फिर बिग बॉस में जाना चाहती हैं हिना खान, सोशल मीडिया पर बताई वजह
📷
एक्ट्रेस हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। इस सीरियल में आठ साल तक जुड़े रहने के बाद, हिना ने इस शो को अलविदा बोल दिया। इसके बाद वे कई रिएलिटी शो और सीरियल में नजर आईं। हिना खान 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शो में हिना को कई वजहों से ट्रोल भी किया जा चुका है। इसके बावजूद हिना की फैन लिस्ट में कोई कमी नहीं आई। बिग बॉस की वजह से हिना के कॅरियर को नई पहचान मिली थी। एक बार फिर से जब हिना से पूछा गया कि क्या वे दोबारा बिग बॉस के घर जाना चाहेंगी? तो हिना का जवाब काफी चौंकाने वाला था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hina-khan-wants-to-go-bigg-boss-house-again-here-is-the-reason-71539
コメント