Hollywood Actress Anne Hathaway Is Pregnant, Shared This Good News On Instagram
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 26, 2019
- 1 min read
दूसरी बार मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस एन हैथवे, इंस्टा पर शेयर की गुड न्यूज
📷
हॉलीवुड सुपरस्टार एन हैथवे अपने फैंस के लिए बहुत अच्छी न्यूज शेयर की है। दरअसल, एन हैथवे प्रेग्नेंट हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि ये किसी फिल्म के लिए नहीं है। जोक्स से इतर जो महिलाएं भी बांझपन की समस्या से गुजर रही हैं, कृप्या उन्हें मैं बता दूं कि मेरे लिए भी ये आसान नहीं रहा है। आप लोगों को भरपूर प्यार भेज रही हूं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hollywood-actress-anne-hathaway-is-pregnant-shared-this-good-news-on-instagram-74836
Comments