top of page

Hollywood Actress Michelle Yeoh Is Casted For Film Avatar Part 2

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 18, 2019
  • 1 min read

'#अवतार2':दमदार किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस मिशेल

📷

#हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार' को अन्य देशों के साथ भारत में भी बहुत पसंद किया गया था। इसके पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए, जल्द ही इसका दूसरा पार्ट  'अवतार 2' तैयार किया जा रहा है। साथ ही खबर है कि #अभिनेत्रीमिशेलयोह जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल में वैज्ञानिक करीना मोग के किरदार में नजर आएंगी। #जेम्सकैमरुन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

कैमरून ने #ट्वीट किया, "अपने करियर में मिशेल ने हर बार अलग और यादगार किरदार निभाएं हैं। 'अवतार' के सीक्वल में भी मुझे मिशेल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।"

अपने लंबे करियर के दौरान मिशेल ने वर्ष 2000 में मार्शल आर्ट पर आधारित आंग ली की फिल्म 'क्राउचिंग टाइगर' और '#हिडनड्रैगन' जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में पर्दे पर वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'क्रेजी रिच' में नजर आई थीं।

रिपोर्ट के अनुसार 2009 में रिलीज हुई कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने दुनियाभर में 270 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। फिल्म के चार सीक्वल्स में से पहला 18 दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाला है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन और जो साल्डना नजर आएंगे। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/hollywood-actress-michelle-yeoh-is-casted-for-film-avatar-part-2-65521

Comments


bottom of page