Home isolate actress hina khan shares emotional note for her mother
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2021
- 1 min read
होम आइसोलेट हिना खान हुई लाचार! कहा- जब मेरी मां को जरूरत है, तब मैं साथ नहीं हूं

कोरोना की दूसरी लहर ने सब कुछ तबाह कर दिया है। चारों तरफ बस बर्बादी का मंजर है। इस बीच एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने पिता को खो दिया। उनके पिता की मौत 20 अप्रैल को हार्ट अटैक आने से हो गई थी, जिसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई और उन्होंने खुद को अपनी मां से दूर होम आइसोलेट कर दिया। इतने कठिन समय में हिना ने अपनी मां से दूर होने पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा- एक लाचार बेटी, जो अपनी मां को सहारा देने के लिए उनके साथ भी नहीं रह सकती, जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/home-isolate-actress-hina-khan-shares-emotional-note-for-her-mother-243233
Comentários